Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एलबीएस डिग्री कॉलेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा मे 23 अगस्त को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के मुख्य परिसर में बीए, एवं बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का दीक्षारंभ (इंडक्शन) कार्यक्रम प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार पांडेय के निर्देशन में प्रारंभ हुआ । प्रो पाण्डे ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने नई शिक्षा नीति 2020 की अच्छाइयों एवं बारीकियों पर प्रकाश डाला । प्राचार्य जी ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में हर प्रकार से संभव सहायता एवं पठन पाठन की सुविधा दिलाने की बात की । प्रोफेसर शिव शरण शुक्ल ने विद्यार्थियों को उच्च शैक्षिक लक्ष्य बना कर शिक्षा ग्रहण करने की सीख दी । मुख्य नियंता प्रो. आर बी एस बघेल ने छात्र छात्राओं को अनुशासन की सीख दी, और जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय परिसर में उपस्थित होने का पाठ पढ़ाया । प्रो दीना नाथ तिवारी व प्रो अतुल कुमार सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्ट पूजा यादव, डॉक्टर मनीषा पाल, डॉक्टर हरीश शुक्ला, डॉक्टर परवेज, डॉक्टर विवेक सिंह एवं डॉक्टर अमित शुक्ला ने भी महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी । वाणिज्य संकाय के प्रो एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर बी पी सिंह, प्रो विजय अग्रवाल, प्रो राजीव अग्रवाल, डॉक्टर डी के सिंह, डॉक्टर अरुण प्रताप सिंह ने दीक्षारंभ कार्यक्रम में विद्यार्थियों को महाविद्यालय एवं संकाय के विषय में जानकारी दी और अनुशासित रह कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया । प्रोफेसर मंशाराम वर्मा विभागाध्यक्ष संस्कृत ने विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा को पुनः स्थापित कर वैज्ञानिक, आध्यात्मिक एवं भौतिक विकास समन्वित रूप से करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का गुर सिखाया। मीडिया प्रभारी प्रो शिव शरण शुक्ल ने सभी विद्वान वक्ताओं को धन्यवाद दिया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे