अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 9 अगस्त को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय थाना ललिया के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद हे0का0 महीप शुक्ला, का0 उपदेश वर्मा, का0 लखविन्दर सिंह, म0का0 अनीता गुप्ता व म0का0 प्रीति वर्मा की टीम द्वारा थाना ललिया पर पंजीकृत लूट के मुकदमे का खुलासा करते हुए अभियुक्त बेकारू उर्फ रामलखन पुत्र रामसमुझ नि0 मेड़ईडीह मंगराकोहल थाना ललिया व अनीता उर्फ अनीता देवी पत्नी लवकुश प्रजापति नि0 मेड़ईडीह मंगराकोहल थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गायत्री मंदिर बल्देवनगर के पास गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की निशान देही पर लूट के माल व मारने मे प्रयुक्त लकड़ी का डण्डा बरामद किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित शिवकुमार पुत्र आशाराम नि0 बसंतपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा दिनाँक 05 जुलाई 2023 को दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात के नाम लूट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था । उन्होंनेे बताया कि विवेचना मे पाया गया कि बेकारू यादव उर्फ रामलखन पुत्र रामसमुझ व अनीता उर्फ अनीता देवी पत्नी लवकुश प्रजापति के मध्य प्रेम सम्बन्ध था । दोनो लुक छिपकर एक दूसरे से मिलते थे। 05 जुलाई को अनीता उर्फ अनीता देवी आशाराम जायसवाल के खेत में घास काटने गई थी, वही पर बेकारू यादव को फोन कर के बुलाई । बेकारू यादव के वहां पहुचने पर दोनो मिलकर गलत कार्य कर रहे थे, कि अचानक पार्वती देवी पत्नी आशारम नि0 बसंतपुर घास काटने के लिये अपने खेत मे पहुची । खर खर की आवाज हुई तो बेकारू और अनीता उठ खड़े हुये तो पार्वती ने कहा तुम लोगो को गलत काम करने के लिये क्या मेरा ही खेत मिला था, मै हल्ला करूँगी जिसपर अनीता पार्वती से भिड़ गई व मार पीट करने लगी और बेकारू से बोली मारो नही तो हम लोग बदनाम हो जायेगे तो बेकारू ने लकड़ी के डण्डे से पार्वती के सिर पर कई बार मारा जिससे पार्वती गिरकर बेहोश हो गई। बेकारू व अनीता ने समझा पार्वती मर जायेगीं तब ये लोग पार्वती के कान का टप्स, नाक की कील व गले का मटरमाला की सोने का लाकेट निकाल कर भाग गये । घायल पार्वती को जिला अस्पताल बलरामपुर भर्ती कराया गया जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां पर कई दिन इलाज के बाद होश आया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ