अखिलेश्वर तिवारी
*जनपद में भव्य रूप से उत्सव की तरह मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*
*जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी, उन्होंने कहा कि आजादी के आदर्शों एवं मूल्यों को अपना राष्ट्र निर्माण में करें योगदान*
*जनपद के सभी कार्यालयों अर्द्ध सरकारी कार्यालयों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में हुआ ध्वजारोहण*
*एमएलके पीजी कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन, माननीय राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, सभी ने सुना मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन*
*एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों को मंत्री जी व जिलाधिकारी द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित*
*आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी ने व्यवसायिक एवं औषधीय पौधों को बढ़ावा दिए जाने के लिए पायलट योजना के तहत 75 प्रकार के व्यावसायिक एवं औषधीय पौधों का किया रोपण*
जनपद बलरामपुर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं भव्य रूप से आयोजित किया गया। सभी कार्यक्रमों में आजादी का अमृत महोत्सव एवं मेरा माटी मेरा देश की झलक देखने को मिली।
इस अवसर पर जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों अर्द्ध सरकारी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं अमर शहीदों को याद किया गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
उन्होंने कहा कि हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। देश को स्वतंत्रता दिलाने में स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर शहीदों ने की लड़ाइयां लड़ी। उन्होंने जिन मूल्यों एवं आदर्शों की लड़ाई लड़ी आज उन सभी आदर्शों एवं मूल्यों को अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी आजादी की मूल भावनाओं एवं चेतना को अपने भीतर जगा कर एवं अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी दें। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया ।
आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी ने पायलट योजना की तर्ज पर औषधीय एवं व्यवसायिक पौधों के रोपण बढ़ावा दिए जाने के लिए बहादुरपुर में चिल्ड्रन पार्क में 75 प्रकार के औषधीय एवं व्यवसायिक वृक्षों का रोपण किया । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एवं डीएफओ ने भी वृक्षारोपण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एमएलके पीजी कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश जसवंत सिंह सैनी, जिलाधिकारी अरविंद सिंह, विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, प्राचार्य एमएलकेपीजी कॉलेज जेपी पांडे व अन्य जनप्रतिनिधि सहित कॉलेज एवं विद्यालयों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति की भावना से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों को राज्य मंत्री, जिलाधिकारी तथा विधायक द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया । इस कड़ी में मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल संबोधन सुना गया । राज्य माननीय मंत्री द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। उन्होंने कहा कि सभी अमर शहीदों के जीवन आदर्शों, मूल्यों को अपने जीवन में अपनाए। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकी को हरी झंडी देकर रवाना किया । साथ ही एमएलके परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, डीआईओस गोविंद राम, डीसी मनरेगा सतीश पांडे, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ