अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 21 अगस्त को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत साधना सिंह एवं आभा सिंह के इकाई का मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दुबे, ने निरीक्षण किया ।
निरीक्षण में योजना प्रभारी वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक रवि प्रकाश त्रिपाठी, डीआरपी सिद्धार्थ पांडे व आयुष कुमार मौर्य निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे । निरीक्षण के दौरान इकाई पर लगाए गए दुग्ध पर प्रसंस्करण उद्योग दूध दही छाछ आइसक्रीम बादाम शेक की इकाइयों के उत्पादन की संचालित अवस्था में कार्य प्राणी प्रणाली देखी गई सीडीओ ने रेफर बैंन के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया । जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि दोनों लाभार्थियों को क्रमसा 1 लाख 70 हजार तथा तीन लाख का ऋण एचडीएफसी बैंक से प्राप्त हुआ है । इसके अलावा 35% की सब्सिडी उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से दिया गया है । सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से संयुक्त रूप से प्रदान किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ