अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 9 अगस्त को संस्था शाश्वत सेवार्थ समिति द्वारा लायंस क्लब नेत्र चिकित्सक की तरफ से नेत्र परीक्षण एवं निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत जोगिया कला के प्राथमिक विद्यालय में किया गया । शिविर के माध्यम से आंखों से संबंधित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा निशुल्क जांच की गई । परीक्षण में जिन्हें मोतियाबिंद की समस्या मिली उनका निशुल्क ऑपरेशन लायंस क्लब नेत्र चिकित्सालय में डॉ कीर्ति आजाद द्विवेदी के द्वारा किया जाएगा । इसके साथ अन्य मरीजों का नेत्र जांच कर उन्हें निशुल्क दवा दी गई । शाश्वत सेवार्थ समिति के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया की संस्था शाश्वत सेवार्थ समिति ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगवा कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ दिला रही है । उन्होंने कहा कि जो भी जरूरतमंद है उन तक पहुंचने का प्रयास संस्था कर रही है जिस हेतु यह शिविर ग्राम पंचायत जोगिया कला में आयोजित किया गया । शिविर के माध्यम से लोगों को मदद पहुंचाई गई । पूर्व प्रधान अमिराका प्रसाद व अनूप पाण्डेय ने बताया कि ऐसे आयोजन से हमारे ग्राम वासियों को काफी लाभ पहुंचा है । शिविर में चिकित्सक टीम के साथ, कैंप ऑर्गेनाइजर अजय सिंह, कृष्ण चंद्र उपाध्याय, प्रधान, अध्यापक गोविंद त्रिपाठी, छोटकउ प्रसाद अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ