अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे चंद्रयान 3 की सफलतम साफ्ट लैंडिंग को लेकर भाजपाईयों ने ढोल नगाड़े के साथ पार्टी कार्यालय अटल भवन से वीर विनय चौक तक भारत माता के जयकारे के साथ हर्ष जूलूस निकाला और पटाखे फोड़ते हुए लोगों को मिठाईयाँ बाटी ।
सर्वप्रथम भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में अटल भवन पर पार्टी पदाधिकारियों व मोर्चा कार्यकर्ताओं ने लाइव प्रसारण को देखा और 6 बजकर 4 मिनटपर सफलतापूर्वक लैंडिंग होते ही सभी ने भारत माता के जयकारे लगाए । इस हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व देश के वैज्ञानिकों की प्रसंशा की । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सभी देशवासियों को इस सफलता की शुभकामनाएं दी और देश के वैज्ञानिकों की भूरि भूरि प्रशंसा की । उन्होंने उपस्थित लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया । इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, महामंत्री वरूण सिंह, बिंदु विश्वकर्मा, आद्या सिंह, झूमा सिंह, सुनीता मिश्रा, अवधेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, राकेश गुप्ता, ललिता तिवारी, संदीप उपाध्याय, राकेश शर्मा, आलोक रंजन, सभासद राघवेंद्र कांत सिंह, विनोद गिरी, सुभाष पाठक, नंदलाल तिवारी, युवा मोर्चा के संदीप वर्मा, अक्षय शुक्ला, अमन बंसल, अजीत ओझा, हिमांशु शुक्ला, नीरज श्रीवास्तव, अंजलि मिश्रा, सम्प्रीत, भानु, अभय सहित तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थित रही ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ