Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...संकुल शिक्षक कार्यशाला का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 21 अगस्त को आयोजित संकुल शिक्षक कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य हिफजुर रहमान द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । मिनट 2 मिनट कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम प्रतिभागियों का पंजीकरण डायट की टीम द्वारा किया गया । मोटिवेशनल वीडियो सेशन में प्रतिमा सिंह द्वारा वीडियो दिखाया गया । निपुण भारत मिशन की एकेडमिक्स स्ट्रैटेजिक के अंतर्गत आलोक शर्मा द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संकुल बैठक पर सत्र लिया गया जिसमें सप्ताहिक योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई ।


उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक साथी अध्यापकों को मोटिवेट करने और उनके मोबाइल में दीक्षा व रीड अलांग डाउनलोड व उपयोग करने के लिए प्रेरित किया कजाए । इस पर बात रखी गई प्रेरक सत्र के अंतर्गत डाइट प्राचार्य द्वारा शिक्षक संकुल की उत्पत्ति महत्व कार्य एवं दायित्व के बारे में चर्चा की गई । प्राचार्य द्वारा कहा गया कि हम साथी एक टीम हैं । सभी की जिम्मेदारी है कि 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा देना है । उन्होंने कहा कि बहुत से बच्चों को आधारभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान नहीं है उत्तर प्रदेश में दो करोड़ बच्चे विद्यालय में अध्ययनरत हैं हमें निपुण विद्यालय निपुण ब्लॉक तथा निपुण जिला बनाना है ।इसके लिए आप सभी टीम भावना से मिलकर कार्य करें । शिक्षा संकुल द्वारा बैठक की तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई । प्रभावी शिक्षण संवाद टूल द्वारा शिक्षक संकुल बैठकों में 10 पॉइंट टूलकिट के संबंध में उत्कृष्ट संकुल शिक्षक डॉ सुबोध श्रीवास्तव के द्वारा सत्र लिया गया । डीसी एमआईएस अंकुर मिश्रा द्वारा यू डाइस प्लस से संबंधित सत्र का संचालन किया गया । डीसी प्रशिक्षण मोहित देव द्वारा दीक्षा से संबंधित सत्र लिया गया डीसी सामुदायिक सहभागिता श्री निरंकार पांडे द्वारा सामुदायिक गतिविधियों संबंधित सत्र लिया गया प्रभावी व प्रेरणादाई संस्कृति संबंधी सत्र आलोक शर्मा एसआरजी द्वारा मोटिवेशनल वीडियो के माध्यम से कराया गया । अंत में प्रतिमा सिंह द्वारा शिक्षा मंत्री का वीडियो संदेश दिखाकर सत्र की समाप्ति की गई । सत्र के समापन अवसर पर डाइट प्राचार्य द्वारा विद्यालय को निपुण बनाने हेतु एक शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें सभी शिक्षकों ने शपथ ग्रहण में भाग लिया । इस अवसर पर संकुल शिक्षक कार्यशाला के प्रभारी प्रवक्ता पवन कुमार वर्मा के साथ-साथ डाइट के प्रवक्ता अब्दुल् वदूद, राज कुमार, वेद प्रकाश चौरसिया, चंद्रमणि मिश्र, गोविंद कुमार, सुरेंद्र सिंह, रेखा देवी व सपना तथा मंच संचालन कर रहे महमूद उल हक व अरुण कुमार मिश्रा तथा कार्यक्रम का अभिलेखीकरण कर रहे सर्वेश्वर शरण शुक्ला व अवधेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे । इस अवसर पर सभी डीसी, खंड शिक्षा अधिकारी तथा विकासखंड बलरामपुर सदर, गैसड़ी तथा गैडास बुजुर्ग के सभी संकुल शिक्षक उपस्थित रहे । अंत में प्राचार्य द्वारा सभी संकुल शिक्षकों को पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ अपने विद्यालय को निपुण बनाने तथा साथ ही सेवित विद्यालयों को भी निपुण बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए । इस कार्यशाला से सभी संकुल शिक्षकों को अपने विद्यालय को निपुण बनाने में काफी सहयोग मिलेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे