अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की स्मृति मे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सेंंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में इंटरहाउस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । स्कूल के प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने खो प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और सभी को जीतने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर खेल भावना विकसित होती है । उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों के मस्तिष्क का विकास, शारीरिक विकास और सामाजिक कौशल का विकास होता है। साथ ही बच्चों में इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। बालक वर्ग में फाइनल मैच आर्किड हाउस व ट्यूलिप हाउस और लैवेंडर हाउस व लिली हाउस के बीच खेला गया। ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा । अंत में आर्किड हाउस व ट्यूलिप हाउस ने लैवेंडर हाउस व लिली हाउस को 8-6 से हरा कर मुकाबला जीत लिया। दूसरा फाइनल बालिका वर्ग में लैवेंडर हाउस व ट्यूलिप हाउस और आर्किड हाउस व लिली हाउस के बीच खेला गया। ये भी मुकाबला बहुत ही शानदार रहा । अंत में लैवेंडर हाउस व ट्यूलिप हाउस ने आर्किड हाउस व लिली हाउस को 9-7 से हरा कर मुकाबला जीत लिया । प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में अंजली सिंह पी टी आई का विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका में गजाला खान, अंजली मिश्रा और विनीत श्रीवास्तव उपस्थिति रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ