अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 18 अगस्त, 2023 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि‘ मनायी गयी। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा द्धीप प्रज्जवलित करके आरती उतारा। प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक भारतीय राष्ट्रवादी थे, जिनकी देशभक्ति भारतीयों के दिलों में छाप छोड़ गई है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आजाद हिंद फौज के संस्थापक के रूप में जाना जाता है । उनका प्रसिद्ध नारा है "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" यही देश के नौजवानों में प्रेरणा फूटने वाला वाक्य था जो भारत मे नहीं अपितु विश्व के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया गया। उन्होनें आजाद हिंद फौज का गठन किया था और भारत के स्वतंत्रता संग्राम मे कई योगदान दिए ।
सुभाष चंद्र बोस को असाधारण नेतृत्व कौशल और करिश्माई वक्ता के साथ सबसे प्रभावशाली स्वतंत्रता सेनानी माना जाता है । नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत में एक सच्चे और बहादुर नेता थे, जिन्होंने अपने मातृभूमि के खातिर अपना घर और आराम त्याग दिया था । उन्होंने ब्रिटिश शासक के खिलाफ भारत की आजादी के लिए द्धितीय विश्व युद्ध के दौरान बड़ी हिम्मत से लड़ा था । उन्होनें प्रतिभाशाली ढंग से आई0ए0एस0 परीक्षा को पास किया था, परंतु उसको छोड़कर भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई में जुड़ने के लिए 1921 में असहयोग आंदोलन के द्वारा जुड़ गये थे । कुछ समय के बाद वह बंगाल कांग्रेस के वॉलिंटियर कमांडेड, नेशनल कमांडेड, नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल और कोलकाता के मेयर उसके बाद निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किये गये थे । नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 18 अगस्त, 1944 को ताइवान के एक अस्पताल में एक विमान दुर्घटना मे जलने के बाद मृत्यु हो गयी थी । पुण्यतिथि अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण का आयोजन किया गया । भाषण के अन्तर्गत निखिल त्रिपाठी, आदित्य गुप्ता, यशी पाण्डेय, अंशिका यादव, सुनैना शुक्ला, स्वारा मिश्रा, अनन्या वर्मा एवं पूर्वी गुप्ता ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर अपना-अपना विचार व्यक्त किया। अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी नें भाषण में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने मिलकर ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस का पुण्यतिथि‘ को मनाया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ