Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...भारत नेपाल सीमा पर सतर्कता बढी





अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है । सीमावर्ती क्षेत्र के थानो व चौकिया की पुलिस तथा एसएसबी जवान लगातार पेट्रोलिंग करके चेकिंग अभियान चला रहे हैं । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सतर्कता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण, सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठानों, रेलवे व बस स्टेशन, बार्डर एरिया एवं अन्य हॉट-स्पॉट क्षेत्रों मे संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई ।



14 अगस्त को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जनपदीय सीमा क्षेत्र, महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठानों, रेलवे व बस स्टेशन एवं अन्य हॉट-स्पॉट क्षेत्रों पर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की संघन चेकिंग की जा रही है । अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली जरवा के अंतर्गत स्थानीय पुलिस एवं एसएसबी बल के साथ इंडो-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में चेकिंग पैदल गस्त किया गया ।इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों के थाना प्रभारी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत चेकिंग पैदल गस्त की जा रही है । चेकिंग के दौरान होटल मालिकों को हिदायत किया गया कि किसी भी दशा में संदिग्ध व्यक्तियों को कमरा रहने के लिए ना दिया जाए। कमरा किराए पर देने से पूर्व उनकी आईडी जांच कर ली जाए, तत्पश्चात उन्हें ठहरने के लिए कमरा दिया जाए और अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होता है तो नजदीकी थाने को अवगत काराये । चेकिंग व पैदल गस्त के दौरान आमजन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपदीय पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे