अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर के दूसरे दिन 31 अगस्त को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदि शक्ति मां पाटेश्वरी मंदिर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर एवं श्रावस्ती जनपद के विकास कार्यों पर बैठक ली । उन्होंने यूनिवर्सिटी निर्माण स्थल पर विराम लगाते हुए बलरामपुर जिले में निर्माण कराए जाने की बात कही । यूनिवर्सिटी निर्माण का स्थल भी चिन्हित कर दिया, जिसके मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 730 बौद्ध परिपथ पर हरिहरगंज बाजार से पहले और एसएसबी नवी वाहिनी मुख्यालय के बाद का स्थान चिन्हित किया गया है ।
मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती एयर पोर्ट के विस्तार, एवं अन्य उपलब्धियों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, सदर विधायक पलटू राम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, आदर्श नगर पालिका बलरामपुर अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, एमएलकेपीजी कॉलेज मे वनस्पति विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, सद्गुरु प्रकाश पूर्व नियंता डॉक्टर माधव राज द्विवेदी, प्रबंध निदेशक पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज डॉक्टर एमपी तिवारी व पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन जेपी तिवारी सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षक, चिकित्सक के साथ समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे । मुख्यमंत्री ने मौजूद सभी लोगों को रक्षाबंधन की बधाई दी और अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहने के लिए अपील किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ