अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 19 अगस्त को, 2023 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘क्राफ्ट के कार्य का कार्यशाला‘ का आयोजन विद्यालय के प्राइमरी ग्रुप में आजाद हाउस, गॉधी हाउस, सुभाष हाउस एवं टैगोर हाउस एवं जूनियर ग्रुप में विद्यालय के प्रन्बन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी एवं प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। आयोजन के अवसर पर कक्षा-1 से कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया इसमें सभी कक्षा के अध्यापक अध्यापिकायें अपने-अपने कक्षा के छात्र-छात्राओं के क्राफ्ट के कार्य को पूर्ण करने ंमें सहायता की। जिसमें नेहा श्रीवास्तव, उर्वशी शुक्ला, लता श्रीवास्तव, ए0के0 तिवारी, किरन मिश्रा, रूबी त्रिपाठी एवं अपर्णा पटवा ने अपने-अपने कक्षा के छात्र-छात्राओं का क्राफ्ट का कार्य सम्पन्न कराया।
क्राफ्ट के कार्य में आजाद हाउस से रूद्र प्रताप सिंह, गौरी मिश्रा, आन्या शर्मा, यती प्रकाश, वेदांसी अवस्थी, पुष्कर दूबे, माही सुभाष हाउस से यशी श्रीवास्तव, शुभ्रा सिंह, जान्हवी पाण्डेय, हिफजा सेख एवं आराध्या गुप्ता, टैगोर हाउस से श्लोक मिश्रा, आस्था तिवारी, वर्णित श्रीवास्तव, अर्जुन शर्मा, हैप्पी पाण्डेय एवं आराध्या तथा गांधी हाउस से काव्या श्रीवास्तव, ख्याति मिश्रा, राशि तिवारी एवं एकता ने आदि छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर गुड़िया, गुडडा, राखी, सांप, आदि बनाया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं का क्राफ्ट देखकर सारे बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, श्री राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ