अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में वोटर चेतना अभियान को लेकर भाजपा द्वारा जनपद के सभी संगठनात्मक मंडलों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है । इसी के तहत विधानसभा गैसड़ी के मंडल गनेशपुर में भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य, सह मीडिया प्रभारी भाजपा संदीप उपाध्याय ने मंडल कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनवरत और राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करने वाली पार्टी है । आगामी मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को वोटर बनाना है, जिसमें 1 अक्टूबर व 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को फार्म 6 भरवाकर वोटर बनाना है। फार्म 7 का उपयोग अनाधिकृत, मृतक लोगों का या अन्य कहीं निवासरत लोगों नाम हटवाने तथा फार्म 8 का उपयोग नाम, पता संशोधन के लिए करना है । कार्यशाला के मुख्य अतिथि संदीप उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा चलाए गए वोटर चेतना अभियान के तहत सभी बूथ अध्यक्षों, बी एल ए-2 /महामंत्री, पन्ना प्रमुखों व अन्य सभी कार्यकर्ताओं को घर घर संपर्क करते हुए वोटर बनाना है। आगामी लोकसभा चुनाव में नव मतदाताओं की भूमिका अहम है युवा देश का भविष्य है पार्टी के योजनाओं और कार्यों की जानकारी से इन सभी तक पहुंचना कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। जनता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को तैयार हैं। कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष डॉ प्रेम वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला जायसवाल, राजू प्रजापति, शक्ति केंद्र संयोजक प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, महामंत्री सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ