अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा मे 8 अगस्त को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में बी एस सी व बीबीए की कक्षाओं का संचालन इंडक्शन प्रोग्राम (दीक्षारंभ) बहुत उल्लास के साथ प्रारंभ किया गया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रवींद्र कुमार पांडेय ने महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों एवं पठन पाठन और पाठ्येतर क्रिया कलापों पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली की बारीकियों से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया तथा अनुशासन में रहकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो.श्रवण कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर रेखा शर्मा, डॉक्टर स्मिता सिंह, डॉक्टर शैलजा सिंह व डॉक्टर स्मृति शिशिर सहित कई प्रोफ़ेसर उपस्थित रहे और स्त्रारंभ एवं दीक्षारम्भ कार्यक्रम में सहभागिता की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ