Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रा दिवस



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 15 अगस्त को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के साथ-साथ ‘‘77वाँ स्वतन्त्रता दिवस‘‘ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह (धीरू) का रोली, टीका लगाकर एवं पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। तत्पश्चात् पर मुख्य अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, एवं सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी ने ध्वजा रोहण किया । मार्च पास्ट करते हुए सभी छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया एवं राष्ट्रगान गाया गया । उनका साथ सभी विद्यार्थियों, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने दिया। तत्पश्चात् सम्मानित अतिथियों में आरती तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर, डॉ0 राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग एम0एल0के0पी0जी0 कालेज, बलरामपुर एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना बलरामपुर श्रावस्ती, अरून कुमार सब इंसपेक्टर नगर कोतवाली बलरामपुर तथा डॉ0 शिवानंद पाण्डेय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज बलरामपुर का स्वागत किया।


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी, कोषाध्यक्षा श्रीमती मीता तिवारी, एवं सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी सम्मानित अतिथियों में डॉ0 राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग एम0एल0के0पी0जी0 कालेज, बलरामपुर एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना बलरामपुर एवं श्रावस्ती, अरून कुमार सब इंसपेक्टर नगर कोतवाली बलरामपुर तथा डॉ0 शिवानंद पाण्डेय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज बलरामपुर एवं आडोटोरियम हाल में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्ज्वलित करके आये हुए सम्मानित अतिथियों को बैज लगाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी ने स्वतन्त्रता दिवस के इतिहास एवं शहीदों के विषय में बच्चों को अवगत कराते हुए बताया कि ब्रिटिश शासन से आजादी मिलने की वजह से भारत में स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से मुक्त होकर एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था। 14 और 15 की मध्य रात्रि को कई विद्रोह के बाद भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुयी थी। हमें स्वतंत्र हुए आज पूरे 76 वर्ष हो गए है। हमारा भारत 200 वर्ष तक अंग्रेंजो के अधीन था जिसके बाद हमारे देश में आजादी के लिए काफी लड़ाई लड़ी गयी। जिसमें से महापुरूषों ने अपना बलिदान दिया और भारत को एक स्वतंत्र देश बनाया। इस वर्ष हम स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ मना रहे है।


इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम नर्सरी से कक्षा-1 के नन्हे-मुन्ने छात्र/छात्राओं ने सामूहिक नृत्य (गीत-लंदन देखा) नामक गीत पर जिसमें श्री, आकृष्ट, रीत, अविका, मिष्ठा, अनिका, शानवी, श्रुतिका, श्रद्धा, तनिष्का एवं परिसा ने नृत्य मे प्रतिभाग किया। इसी क्रम में कक्षा-1 के नन्हे-मुन्ने छात्र/छात्राओं ने सामूहिक नृत्य (गीत-फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी) नामक गीत पर जिसमें नामक गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें आंकाक्षा, अरहमा, हिबा, दिशा, स्वास्तिका, इशिका, सिद्धी, जिशान, निकुंज, जरीन एवं सक्षम ने बहुत ही सुन्दर व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा-यू0के0जी0 के बच्चों ने (गीत-मैसप) पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें अनघा, अयांश, हलाता, जयश, मिसिका, श्रृयम, काव्या, अक्षत, प्रेणा, सिद्धार्थ, आयुष्मान, वैष्णवी, अदिक, रूचिता, ऋतुविजा, गणेश, श्रविनी, सुशांत एवं परिधि ने प्रतिभाग किया। कक्षा-2 समूह नृत्य (गीत-चक दे इंडिया) नामक गीत पर एक सामूहिक एवं सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें आव्या, श्रृष्टि, गौरी, आरोही, आराध्या, अभिश्री एवं यशी ने अति मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा-3 समूह नृत्य (गीत-जहां पांव में पायल) नामक गीत पर एक सामूहिक एवं सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें मेधावी, मरियम, वेदांशी, काव्या, अनुष्का, रत्नप्रिया, आरोही एवं महिका ने प्रस्तुति दी। कक्षा-5 समूह नृत्य (गीत-ओ देश मेरे) नामक गीत पर वैष्णवी, जान्हवी, सुभरा, हिफजा, ख्याति, अदिती, श्रृद्धी, यशी, काव्या, यति एवं आराध्या ने प्रस्तुति दी। कक्षा-8 समूह नृत्य (गीत-तलवारों पर सर वार दिये) नामक गीत पर उन्नति, दिशा, तेजस्वी, गायत्री, दिव्या एवं पिंकी ने सुन्दर प्रस्तुति दी। कक्षा-7 समूह नृत्य (गीत-ऐ वतन मेरे वतन) नामक गीत पर अदिती, मारिया, आकांक्षा, अनन्या, श्रृद्धि, अम्बिका, आराध्या, मेधावी एवं जान्हवी ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी। कक्षा-9 समूह नृत्य (गीत-ऐ वतन ऐ वतन ) नामक गीत पर स्नेहा, अनन्या, अदिती, आकृति एवं मान्या ने बहुत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया।




भाषण प्रतियोगिता के अन्तर्गत (कक्षा-नर्सरी से कक्षा-5) तक के छात्र/छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण की प्रस्तुति दी जिसमें शानवी, रूद्र, श्रुतिका, शास्वत, श्रद्धा, इलमा, मानस, अभीत, अनन्या, हलाता, सरवरी, काव्या, अभिषेक, अनमोल, प्रज्ञा, आराध्या, मोहनी, पारूल, श्रृषि, मिस्ठी, आव्या, कार्तिकेय, सौम्या, मेधावी, रिया, रत्नप्रिया, विराट, तनमय, अर्पित, साहवी, श्लोक, सिदरा, आदित्य, आकर्ष, यशी, श्रृद्धि, वैष्णवी, जान्हवी, सुभ्रा, हिफजा, अभ्युदय, दिवांश, तनय, सौम्या, शशांक, एकता आदि तथा सीरियर गु्रप से छात्र-छात्राओं में यशी, पूर्वी, स्वारा, सुनैना, अदिती, आयुशी, सुभी, आयुश, शिवशौर्य, अलंकृत, आदर्श, अंशुमान आदि. ने ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ ‘‘77वाँ स्वतन्त्रता दिवस‘‘ पर अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया।



विद्यालय के सह निर्देशक इं0 आकाश तिवारी, एवं कोषाध्यक्षा श्रीमती मीता तिवारी, उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें सारे बच्चों तथा समस्त स्टाफ को मिठाई वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे