अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बाबू हरीकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज को "डिजिटल देवीपाटन मंडल" अभियान के लिए पार्टनर चुना गया । पी एन पारिणकर फाउंडेशन, चैन्नई द्वारा संचालित जैनिस इनिशिएटिव के माध्यम से देवीपाटन मंडल के चारो जिलो गोंडा,बलरामपुर,बहराइच,श्रावस्ती के स्कूल, कॉलेजो मे साक्षरता से ई- साक्षरता (लिटरेसी टू ई-लिटरेसी) अभियान चलाकर कर छात्र छात्राओ को डिजिटल तकनीक के लिए साक्षर किया जा रहा है। इस अभियान के लिए बलरामपुर जनपद के बी0एच0 के0एस0 बाल भारती इंटर कॉलेज, एम एल के पी जी कालेज एवं पायनियर पब्लिक कालेज को चुना गया है। मंडल मुख्यालय मेआयोजित कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि भारत सरकार के नीति आयोग के संयुक्त सचिव उपदेश कुमार शर्मा, फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एम बाल गोपाल, सचिव डा0 पंकज श्रीवास्तव द्वारा डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रबंधक बी एच के एस बाल भारती इंटर कॉलेज, बलरामपुर को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह मे मुख्यअतिथि ने कहा कि महत्त्वाकांक्षी जनपदो मे यह अभियान लिटिरेसी से ई- लिटेरेसी के द्वारा जन जन को जोड़कर आधुनिक डिजिटल तकनीक की जानकारी से जोड़कर उन्हे सशक्त करने का माध्यम बनेगा । डा0 पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि मंडल के जिलो के कुछ कालेजो का चयन कर डिजिटल देवीपाटन मंडल अभियान का शुभारंभ किया गया है,जिसमे कालेज को बेस बनाकर छात्रो को ट्रेनिंग दी जाएगी। उदेश्य है कि मंडल ई- लिटिरेसी के द्वारा शत प्रतिशत डिजिटल तकनीक से युक्त हो। उपाध्यक्ष बाल गोपाल ने कहा कि चैन्नई मे हम लोगो ने कई वर्ष पूर्व ई-लिटिरेसी अभियान की शुरुआत की थी आज समूचा केरल साक्षर के साथ ई- साक्षर भी है आवश्यकता है कही से शुरुआत करने की,और हम सभी लोग मिलकर देवीपाटन मंडल को ई-साक्षर करेगे और आधुनिक डिजिटल तकनीक से जन जन को जोड़कर जानकार बनाएंगे। कार्यक्रम मे एम एल के पी जी कालेज के सचिव कर्नल मोहंता, डा0आलोक अग्रवाल, डा0 ए के श्रीवास्तव निदेशक डिवाइन हार्ट सेंटर लखनऊ, डा0देवेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा0 राजीव रंजन,डा0एम पी तिवारी,पंकज सिंहा, एल बी एस कालेज की सचिव वर्षा सिंह, विभिन्न जनपदो के सीएमओ, अधिकारी, कालेजो के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ