अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर तथा श्रावस्ती मे 21 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पौत्री अंजली मिश्रा ने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी दी । उन्होंने बलरामपुर जनपद के ग्राम पंचायत बरदौलिया व श्रावस्ती जनपद की ग्राम पंचायत सिरसिया, बभनी, मोतीपुर, कटकुइयां कला एवं भचकाही में अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों और मोदी व योगी सरकार की विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं से आम जनमानस को अवगत कराकर जागरूक किया ।
जनपद के थारू जनजाति बाहुल्य ग्राम सभा मोतीपुर, कटकुइयां कला व बचकाही में प्रवास के दौरान अंजली मिश्रा ने कहा कि "यहां महिला सशक्तिकरण की मिसाल दिखी एवं यहाँ की महिलाओं से सीखने के लिए बहुत कुछ है । उन्होंने कहा कि ये बहुत कर्मशील हैं, इनमे किसी काम को लेकर कोई झिझक नहीं है ।
सरकार भी यहां की जनजातीय समूहों के लिए भिन्न भिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान विश्वनाथ शुक्ला, ग्राम प्रधान राजेन्द्र कुमार गौतम पूर्व मंडल अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद दूबे व मंडल महामंत्री प्रेम नरायन सिंह सहित अन्य कई गणमान्य जन तथा भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ