अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीज कॉलेज में स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन के तत्वावधान में श्रीराम तीर्थ स्मारक महाविद्यालय इंटियाथोक में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 163 के सातवें दिन मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया ।
29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एनसीसी 51वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल के निर्देशन में विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किए गए। कर्नल पटवाल ने केडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इसलिए खेल को भी हमें नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।
राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने अभाव में भी जीत की संभावना को बरकरार रखते हए देश का नाम रोशन किया । इस दौरान गर्ल्स व बॉयज केडेटों की अलग अलग कंपनी के अनुसार रस्साकस्सी, बैटमिंटन, वॉलीबॉल व रिले रेस का आयोजन किया गया जिसमें केडेटों ने अपना भरपूर दमखम दिखया । इस अवसर पर मेजर अजय मिश्र, सूबेदार मेजर राम निवास, आनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह सहित कई एन सी सी अधिकारी व पी आई स्टाफ मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ