अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के प्रधान डाकघर में तैनात पोस्ट मास्टर बंशीधर मिश्र के सेवानिवृत्त होने पर ऐतिहासिक विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन पर्यटक आवास गृह के सभागार कक्ष में किया गया ।
बलरामपुर प्रधान डाकघर मे पोस्ट मास्टर के पद पर बंशीधर मिश्र ने सेवानिवृत्ति प्राप्त की । भारतीय डाक विभाग में अपने 41 साल सेवा देने के बाद 31 जुलाई 2023 को सेवानिवृत्त होने पर प्रधान डाकघर बलरामपुर के संयोजन में उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह बलरामपुर सभागार में भव्य एवं ऐतिहासिक विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि मंडल डाकघर अधीक्षक किरण सिंह रही, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बलरामपुर सदर के विधायक पलटू राम रहे । इसके अतिरिक्त स्वदेशी जागरण मंच के रवि कुमार मिश्र, मंगल बाबू, डॉक्टर राकेश चंद्रा, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की रेशम सिंह, मंडल के पदाधिकारी झूमा सिंह, मिश्रा जी की धर्मपत्नी, जिला मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार बंधु एवं भारतीय डाक विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं नगर के अन्य प्रबुद्ध नागरिक समाजसेवी भारी संख्या में मौजूद रहे । सभी ने प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर रहे श्री मिश्रा जी को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र एवं बुके भेंटकर सम्मानित किया ।
साथ ही उनके विभागीय योगदान एवं कार्यों की खुले मंच से प्रशंसा की । सदर विधायक पलटू राम एवं अधीक्षक डाकघर गोंडा मंडल किरण सिंह द्वारा श्री मिश्रा जी के विभागीय कार्यों एवं उनके योगदान की व्यापक सराहना की गई । प्रेस क्लब बलरामपुर के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य पत्रकार बंधुओं ने माल्यार्पण कर पोस्ट मास्टर पद से सेवानिवृत्त हुए बंशीधर मिश्रा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
विदाई समार मे बलरामपुर मीडिया जगत से वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार मिश्र श्री कृष्ण मिश्रा प्रमोद कुमारमिश्र, सीबी मणि त्रिपाठी, शीतला प्रसाद, प्रमोद कुमार मिश्र मंडल उपाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, अखिलेश्वर तिवारी, रामकुमार मिश्र व वेद प्रकाश मिश्र सहित भारतीय डाक विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं नगर के समाजसेवी जन मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ