अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के भगवतीगंज नगर में 21 अगस्त को श्री हनुमान गौशाला मंदिर का 51 वाँ वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को विशाल भंडारा के साथ संपन्न हो गया । कार्यक्रम के सहयोगी महेश अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता व वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम भगवतीगंज नगर के जन सहयोग से आयोजित होता है ।
कार्यक्रम में रामचरितमानस, अखंड रामायण पाठ रामाधुन एवं राज्यभिषेक का कार्यक्रम किया गया । समापन के दिन हवन विसर्जन एवं विशाल भंडारा का कार्यक्रम किया गया। गौशाला मंदिर के सभी सदस्य के साथ पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, एमएलके पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य जे पी पांडेय, शाबान अली, अजय सिह पिकू, सजय शर्मा, संतोष गुप्ता, संजय मिश्रा सहित सभी को गौशाला कमेटी के सदस्यो ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान महेश अग्रवाल, वेद प्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, विजय अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, मूलचंद अग्रवाल, बद्री जायसवाल, अजय अग्रवाल, राजेंद्र माहेश्वरी, प्रीतम सिंधी, शरद अग्रवाल, विक्की महेश्वरी, प्रतीक मिश्रा, मुन्ना अग्रवाल, रोहन महेश्वरी, रजत अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, मृदुल अग्रवाल, भाजपा महिला जिला अध्यक्ष ललिता तिवारी, गुड़िया गुप्ता, झूमा सिह, आध्या सिंह पिंकी, विमला तिवारी, सुनीता मिश्रा, मीरा सिंह, सुधा त्रिपाठी व कंचन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ