Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनसीसी कैडेटो को खिलाई गई फाइलेरिया की दवा



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में स्थापित 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी के तत्वावधान में श्रीराम तीर्थ मिश्र स्मारक महाविद्यालय इटियाथोक गोंडा में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 163 के आठवें दिन बुधवार को डिप्टी ग्रुप कमांडर का निरीक्षण व केडेटों को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा खिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान केडेटों को राष्ट्रसेवा के साथ साथ फाइलेरिया के बारे में विधिवत जानकारी दी गई।



30 अगस्त को एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण डिप्टी ग्रुप कमांडर एंड चीफ एडम ऑफिसर कर्नल विशाल दूबे ने किया । उन्होंने केडेटों के कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए उन्हें राष्ट्रसेवा का पाठ पढ़ाया । डिप्टी ग्रुप कमांडर ने शिविर में कुक हाउस, परेड स्थल, कोत (आर्म हाउस) व गॉर्ड का भी निरीक्षण किया । फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल ने कहा कि फाइलेरिया दुनिया भर में विकलांगता और विरूपता बढ़ाने वाला सबसे बड़ा रोग है (इसे एक संक्रमण के रूप में भी देखा जाता है) । यह एक पैरासाइट डिजिट है जो कि धागे के समान दिखाई देने वाले निमेटोड कीड़ों के शरीर में प्रवेश करने की वजह से होती है । निमेटोड कीड़े परजीवी मच्छरों की प्रजातियों और खून चूसने वाले कीटों के जरिए इंसान के शरीर में प्रवेश कर सकते हैं । जिला फाइलेरिया कोऑर्डिनेटर अतुल तिवारी ने कहा कि इन निमेटोड कीड़ों में फिलेरी वुचरेरिअ बैंक्रोफ्टी ,ब्रूगिआ मलाई और ब्रूगिआ टिमोरि शामिल है। फाइलेरिया मुख्य रूप से वुचरेरिअ बैंक्रोफ्टी परजीवी कीड़े की वजह से होता है। शिविर में 15 वर्ष से ऊपर के सभी केडेटों को फाइलेरिया उन्मूलन हेतु डी इ सी की तीन गोली व एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई गई। जबकि 15 वर्ष से कम उम्र के कैडेट्स को डी ई सी की दो गोली व एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई गई। इस अवसर पर मेजर अजय मिश्र, लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान, सूबेदार मेजर राम निवास, आनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे