अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा जिला मुख्यालय स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में मंगलवार को 77वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । प्राचार्य प्रोफेसर आरके पांडे ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र कुमार पांडे ने कहा हमें क्षेत्र, जाति ,रंग, वेशभूषा, धर्म से परे उठकर राष्ट्र को सर्वोपरि समझना होगा । उन्होंने कहा कि राष्ट्र है तो हम हैं राष्ट्र के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है, इसीलिए हमें देश की उन्नति , विकास, शिक्षा और सुरक्षा के लिए सदैव सकारात्मक प्रयास करना चाहिए ।
प्रो दीनानाथ तिवारी ने उच्च शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश ब्रह्मदेव का संदेश सुनाया, जबकि प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह ने मंच संचालन करते हुए आज के कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला । झंडारोहण कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की ।झंडारोहण के पश्चात शास्त्री जी की प्रतिमा पर प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापकों द्वारा माल्यार्पण किया गया । साथ ही ललिता सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं ने भाषण, कविता, नृत्य ,गायन जैसी गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । ऋषभ गौतम, खुशी गुप्ता, शिल्पी सोनी, पुष्कर बाबू एवं आंचल पांडे की प्रस्तुति मनमोहक रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन सीसी कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, सचिव उमेश शाह, पंकज अग्रवाल रहे । मंच संचालन डॉ चमन कौर ने किया । इस अवसर पर स्वतंत्रता की उत्तर मीमांसा नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया । इसके प्रधान संपादक प्रोफेसर शैलेंद्र नाथ मिश्र ,संपादक प्रो जयशंकर तिवारी एवं सह संपादक डॉ अच्युत शुक्ला हैं। इस वर्ष नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रबंध तंत्र की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह एवं सचिव उमेश शाह द्वारा सम्मानित किया गया । विज्ञान संकाय में प्रोफेसर राज बहादुर सिंह बघेल के नेतृत्व में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में आयोजित गतिविधियों में प्रो बी पी सिंह, प्रो शिव शरण शुक्ला, प्रो अमन चंद्रा, डॉ रंजन शर्मा, प्रो राजीव अग्रवाल, प्रो अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रो जीतेंद्र सिंह, प्रो जे बी पाल, प्रो राम समूझ सिंह, प्रो मंशा राम वर्मा, प्रो राव, प्रो श्याम बहादुर सिंह प्रो जयशंकर तिवारी, डॉ रेखा शर्मा, डॉ लोहंस कल्याणी, डॉ अवधेश वर्मा, डॉ परवेज आलम, डॉ शिशिर त्रिपाठी, डॉ ओम प्रकाश यादव, डॉ पाल, डॉ दिलीप शुक्ला, डॉ ममता शुक्ला, डॉ रमित पटेल, अरुण वर्मा, डॉ अमित शुक्ला, डॉ शैलजा सिंह, डॉ स्मृति शिशिर, राम भवन एवं राजकुमार माथुर सहित अन्य प्राध्यापकों एवं कर्मचारी का सहयोग सराहनीय रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ