अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बाबू हरीकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज के प्रांगण मे अमृतकाल मे स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन मंगलवार को किया गया ।
15 अगस्त को बाबू हरिकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डा0 राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र अग्रवाल, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, तीरथ दास तोलानी, सुभाष चंद्र मिश्र, ऊषा श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, आर डी यादव, वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य प्रसाद की उपस्थिती मे मनाया गया। समारोह मे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय भावनाओ से ओतप्रोत मनमोहक नृत्य, गीत, भाषण की प्रस्तुति की गई । प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने देश की आज़ादी मे अपने जीवन को समर्पित करने वाले महापुरुषो के अमूल्य योगदान को बताया । अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि डा0 देवेश ने अमृतकाल तक देश के विकास एवं उत्तरोत्तर प्रगति की विस्तृत चर्चा की । उन्होने सभी से सार्थक सहयोग एवं सोच से देश के विकास मे भागीदार बनने का आवाह्नन किया । समारोह मे अनीता चौहान, मोनिका श्रीवास्तव, उमा पांडेय, सौरभ श्रीवास्तव, बृजेश त्रिपाठी, वंदना सिंह, अफसर हुसैन, संचित राम वर्मा सहित बड़ी संख्या मे छात्र छात्राये व अभिभावकगण उपस्थित हुए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ