अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष पंचम सेमेस्टर में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने 7 अगस्त को जानकारी दी कि विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की 4 अगस्त को संपन्न हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्नातक स्तर हेतु सत्र 2021-22 में प्रथम वर्ष एवं सत्र 2022-23 में द्वितीय वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित समस्त छात्र छात्राओं को सत्र 2023-24 में अगली कक्षा तृतीय वर्ष पंचम सेमेस्टर के लिए इस शर्त के साथ प्रोन्नत किया जाता है, कि जब तक छात्र द्वारा आवश्यक 46 क्रेडिट अर्थात छात्र द्वारा संबंधित कक्षा के समस्त प्रश्न पत्रों को न्यूनतम क्रेडिट के साथ उत्तीर्ण नहीं कर लिया जाता तब तक उन्हें उपाधि अथवा अंकपत्र की हार्ड कॉपी निर्गत नहीं की जाएग । उन्होंने संबंधित छात्र छात्राओं से अपील किया है कि वह अगली कक्षा तृतीय वर्ष पंचम सेमेस्टर में तत्काल प्रवेश ले ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ