अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 2 अगस्त को अमर शहीद विनय कायस्था की जयंती पर बुधवार को स्थानीय वीर विनय चौक पर बने शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि शहीद विनय कायस्था भारत पाक युद्ध में लड़ते-लड़ते अल्प आयु में अपनी शहादत दे दी थी। वह वीरता के प्रतीक थे। पूर्व सांसद ने कहा कि भारत पाक युद्ध 1965 में महज 21 वर्ष की उम्र में भारतीय सेना के सेकेंड लेफ्टिनेंट विनय कायस्था ने अपनी शहादत दी थी। उनकी शहादत से आज बलरामपुर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा है । उन्होंने कहा कि चौराहे पर स्थित शहीद स्मारक युवा ऊर्जा केन्द्र के रूप में काम कर रहा है । विनय कायस्था की जीवनी से यहां के युवा प्रेरणा लेकर अपने देश और समाज की रक्षा के लिए आगे आने का काम कर रहें। पूर्व सांसद ने कहा कि आज जब देश अपना अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे में शहीद विनय कायस्था की शहादत को स्मरण करके गौरव की अनुभूत हो रही है। युगों-युगों तक शहीद विनय कायस्था की वीर गाथा गुंजायमान रहेगी।
भाजपा नेता अरुण प्रकाश सिंह ने शहीद विनय कायस्था के शौर्य पर प्रकाश डालते हुए उनकी जीवनी से लोगों को अवगत कराया। कहा कि भारत पाक युद्ध में अंतिम समय तक विनय कायस्था ने लड़ते-लड़ते फिल्लौरा पाकिस्तान में अपनी शहादत दी थी। पूर्व सांसद व अन्य लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। साथ ही शहीद स्मारक का निर्माण कराने वाले बलरामपुर के चर्चित समाज सेवी स्व. आजाद सिंह को भी लोगों ने श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम संयोजक अविनाश त्रिपाठी ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। जयंती के मौके पर शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करने वालों में भाजपा के जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, सरदार समप्रीत सिंह, अतुल त्रिपाठी, दिव्य प्रकाश मिश्र, जितेन्द्र सिंह, सर्वेश सिंह, अमरजीत सिंह, सरदार भूपेन्द्र सिंह, पंकज मिश्र सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ