Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 14 अगस्त को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘हर घर तिरंगा अभियान-2023‘ जो भारत सरकार द्धारा आजादी के 76वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के माध्यम से इस अभियान का शुभारंभ हुआ, जिसको भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा दिये गये हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत आज विद्यालय में चारो तरफ झंडा गान के साथ तिरंगा लहराकर देश प्रेम की भावना व्यक्त किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बुके देकर एवं बैज लगाकर स्वागत किया।


हर घर तिरंगा अभियान के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने तिरंगा लहराया फिर आये हुये मुख्य अतिथि के साथ राष्ट्रीय तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया गया। साथ ही साथ वन्दे मातरम् एवं भारत माता की जय का नारा लगाया गया। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया एवं भाषण के द्वारा देश के प्रति प्रेम दर्शाते हुए अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर सभी कार्यक्रमों के अन्तर्गत कला प्रदर्शन में नैना, श्लोक, रूशदा, मीनाक्षी, आलिया, प्रशान्त, आकर्ष, शिवांगी, पुष्कर, नबीला, प्रिंस, विराट, तनमय एवं अविशी ने कला का प्रदर्शन किया। इसी क्रम में भाषण के अन्तर्गत वैभव, असरफ, तेज प्रताप, आकर्ष एवं सुधांशु ने अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गोविन्द राम एवं विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। जिससे वह रैली विद्यालय के निकट ग्राम-कालीथान में घर-घर जाकर यह बताया कि देश के प्रति प्रेम जताते हुए सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा लहरायें। कार्यक्रम को देखकर आये हुये मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी तिवारी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य यह है कि प्रत्येक देश के नागरिक को पता चले कि हम सभी भारतवासी का राष्ट्रीय ध्वज के साथ एक अटूट सम्बन्ध है, जो राष्ट्र निर्माण के प्रति हम सबकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है इससे लोगों के दिलों में देश भक्ति की भावना को जागृत एवं प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय तथा श्री राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे