अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वी वाहिनी ने राष्ट्रीय वृक्षारोपण मेगा अभियान के तहत शुक्रवार को वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया ।
18 अगस्त को सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी के कमांडेंट एल. पी. उपाध्याय के नेतृत्व में राष्ट्रीय मेगा वृक्षारोपण अभियान मनाया गया । अभियान के तहत एसएसबी 50 वीं वाहिनी द्वारा केन्द्रीय विद्यालय बलरामपुर के परिसर में वृक्षारोपण किया गया । कमांडेंट ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं से वृक्षारोपण अभियान को बढ़ावा देने में सहयोग करने के लिए अपील किया । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग को रोकने तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्ष लगाने नितांत आवश्यक है । वृक्षारोपण कार्यक्रम में वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान तथा केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य व स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर वृक्षारोपण किया । इसके अतिरिक्त सभी सीमा चौकियों में राष्ट्रीय मेगा वृक्षारोपण के तहत जवानों ने पौधरोपण करके लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए अपील किया l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ