Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में वृक्षारोपण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 17 अगस्त को सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाचार्य आसिम रूमी के द्वारा एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसका विषय था पर्यावरण की सुरक्षा, देखभाल और चिंता की दृष्टि से वृक्षारोपण का महत्व । कार्यशाला में बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग है । वृक्ष लगाने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि वे कार्बनडाई ऑक्साइड और ऑक्सीजन का आदान प्रदान करते हैं। वृक्ष वायु प्रदूषण को नियंत्रित करते हैं। धरती की ऊपरी उपजाऊ परत को कैटनेक्स बचाते है । वृक्ष हमको अनेक फायदे पहुंचाते है। फल फूल, औषधियां, जड़ी बूटी, इमारती लकड़ी, छाया, परिंदो को घर, आंखों को ठंडक, शरीर को ताजगी और मन को प्रसन्नचित रखते हैं। ठंडी हवा के झोंके और सावन में झूलों की पींगे इन्ही वृक्षों के दरखतों के कारण है । वृक्ष धरा का गहना है हमें सिर्फ इतना कहना है सारा जीवन हमें संग रहना है। प्रधानाचार्य ने आगे बताते हुए कहा कि जहां घने पेड़ मिलेंगे वहां अच्छे लोग और निरोगी लोग मिलेंगे । इसके साथ नीम, आम, गुलमोहर, जामुन, अमरूद व अशोक के पौधों को स्कूल की समन्वयक सीमा बंका, वैशाली पांडे, विनीत श्रीवास्तव, रिचा तिवारी, शाहीन खान, जैनब खान, सुगंधा श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, चांदनी पांडे, गजाला खान, अंजली सिंह, ज्योति सिंह, प्रगति साहू और स्कूल के बच्चों ने रोपित कर वृक्षारोपण की मुहिम का व्यापक स्तर रूप में आगाज किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे