अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को डाइट में प्रारंभ हुआ ।
28 अगस्त को गणित, विज्ञान तथा अंग्रेजी विषय के अध्यापकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य हिफजुर्रहमान द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया गया। उद्घाटन सत्र के बाद सभी प्रतिभागियों का एक-एक करके प्राचार्य द्वारा परिचय प्राप्त किया गया । प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में सभी को पूर्ण मनोयोग से ट्रेनिंग प्राप्त करते हुए बच्चों तक इसका असर पहुंचने के लिए कहा गया । विज्ञान प्रशिक्षण में डाइट के नोडल प्रवक्ता त्रिपुरारी पूजन, संदर्भ दाता आशीष वर्मा, मनीष यादव तथा लाल बहादुर द्वारा पहले दिवस के सत्र का संचालन किया गया । गणित में डाइट की नोडल प्रवक्ता सपना वर्धन, संदर्भ दाता अनुज कुमार रमेश कुमार तथा दीपिका द्वारा सत्र का संचालन किया गया ।अंग्रेजी प्रशिक्षण में डाइट के नोडल प्रवक्ता वेद प्रकाश चौरसिया संदर्भ दाता रवि पटेल अजय कुमार तथा लक्ष्मी द्वारा विभिन्न सत्रों में अपनी सहभागिता दिखाई गई । प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी पवन कुमार वर्मा तथा डाइट के प्रवक्ता चंद्रमणि मिश्रा व सुरेंद्र कुमार सहित अन्य प्रवक्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ