अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 23 अगस्त को सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में विश्व कैरम दिवस के उपलक्ष्य में इंटरहाउस कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता की शुरुआत की घोषणा करने से पहले स्कूल के प्रधानाचार्य आसिम रूमी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से बच्चों में एकाग्रता, नेतृत्व, सटीकता और प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है । स्कूल की प्रतियोगिता को दो वर्ग में बांटा गया था । पहले वर्ग बालकों का दूसरा बालिकाओं का है । बालिकाओं के वर्ग में कक्षा 1 की अनन्या यादव (ट्यूलिप हाउस) ने प्रथम स्थान, अनन्या सिंह (लिली हाउस) ने द्वितीय स्थान, कक्षा 2 की आद्रिता सिंह (आर्किड हाउस) ने प्रथम स्थान, अपूर्वा मिश्रा (लैवेंडर हाउस) ने द्वितीय स्थान, कक्षा 3 की अंशिका ज्योति (लैवेंडर हाउस) ने प्रथम स्थान, अविका सिंह (लिली हाउस) ने द्वितीय स्थान, कक्षा 4 की आराध्या गुप्ता (ट्यूलिप हाउस) ने प्रथम स्थान, अपर्णा जैसवाल (लैवेंडर हाउस) ने द्वितीय स्थान, कक्षा 5 की आमिना खान (लैवेंडर हाउस) ने प्रथम स्थान, ईशानवी मिश्रा (लिली हाउस) ने द्वितीय स्थान बालकों के वर्ग में कक्षा 1 के साकेत शुक्ला (ट्यूलिप हाउस) ने प्रथम स्थान, अथर्व मिश्रा (लिली हाउस) ने द्वितीय स्थान, कक्षा 2 के तुषार शुक्ला (आर्किड हाउस) ने प्रथम स्थान, अयान खान (ट्यूलिप हाउस) ने द्वितीय स्थान, कक्षा 3 के श्रेयांश सिंह (ट्यूलिप हाउस) ने प्रथम स्थान, अभिनव त्रिपाठी (लैवेंडर हाउस) ने द्वितीय स्थान, कक्षा 5 के प्रद्युम्न जैसवाल (लैवेंडर हाउस) ने प्रथम स्थान, अब्दुल्ला खान (लिली हाउस) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के द्वारा मूल्यांकन करने पर ट्यूलिप हाउस को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। प्रतियोगिता का संचालन गेम टीचर अंजली सिंह के दिशा निर्देशन में हुआ। अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की समन्वयक सीमा बंका, अंजली मिश्रा, गजाला खान का विशेष योगदान रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ