अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 01 अगस्त को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे इंटर हाउस अंग्रेजी स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी द्वारा मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई। प्रतियोगिता में कक्षा 3 और 5 की कार्यक्रम इंचार्ज ज्योति सिंह एवं कक्षा 6 से 8 की इंचार्ज साजिया सरफराज के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इंटर हाउस स्पीच प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर कक्षा 3 से 5 एवं 6 से 8 तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। आर्किड हाउस, लिली हाउस, लैवंडर हाउस एवं ट्यूलिप हाउस से 12 बच्चों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में प्रत्येक हाउस से एक-एक बच्चे ने अपने हाउस का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने-अपने विचारों को प्रभावी तरीके से रखा ।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विद्यालय के समन्वयक आफाक हुसैन व रेखा ठाकुर के साथ-साथ इंदु रही । प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर नियत किए गए मानक आधार मूल्यांकन के तहत वर्गवार परिणाम मे कक्षा 3 से 5 तक प्रथम पुरस्कार- लैवंडर हाउस की दिशिता विष्ट, द्वितीय पुरस्कार- टयूलिप हाउस की अक्शा फातिमा व तृतीय पुरुस्कार आर्किड हाउस की आरोही झा रही । कक्षा 6 से 8 तक मे प्रथम पुरस्कार लैवंडर हाउस की काव्या, द्वितीय पुरस्कार टयूलिप हाउस की प्रियांशी तथा तृतीय पुरुस्कार - आर्किड हाउस की अहाना सिंह ने प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेताओं को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्रों के साथ पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम विद्यालय के पुस्तकालय में संपन्न हुआ। इस दौरान अमन जयसवाल, ज्योति सिंह, साजिया सरफराज के साथ विद्यालयी छात्रा अक्षरा, ऋषिका ने अपनी विशेष भूमिका अदा की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ