अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 15 अगस्त को इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी ने उत्साह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस पर्व को मनाया । बल के कमांडेंट एल. पी. उपाध्याय के नेतृत्व में, वाहिनी मुख्यालय परिसर तथा सभी सीमा चौकियों में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
एसएसबी उच्च मुख्यालय के निर्देशानुसार वाहिनी मुख्यालय व सभी सीमा चौकियों में एल. पी. उपाध्याय, कमान्डेंट के निर्देशन पर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान देते हुए राष्ट्रगान के स्वर्णिम स्वरों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
इसके अतिरिक्त वाहिनी मुख्यालय व सभी सीमा चौकियों में महानिदेशक द्वारा शुभकामनाओं सहित प्रेषित संदेश को पढ़कर सुनाया गया । अन्त में सभी जवानों व उनके परिजनों को कमान्डेंट, 50वीं वाहिनी द्वारा 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते मिष्ठान वितरण किया गया ।साथ ही भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सहभागी काउन्टरपार्ट नेपाल के सीमा प्रहरी बल (एपीएफ) को मिष्ठान सप्रेम भेंट किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ