Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सेंट जेवियर्स स्कूल में दिखाया गया चंद्रयान 3 का लाइव प्रसारण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को चंद्रयान-3 के लैंडिंग का सजीव प्रसारण किया गया । इसके गवाह विद्यालय के तमाम अध्यापक अध्यापिकाओ के साथ छात्र-छात्राएं बने ।



23 अगस्त को शासनादेश और मिशन चंद्रयान-3 को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालय में सायं 5 बजे चंद्रयान 3 की उपलब्धि को देखने के लिए विद्यालयी बच्चों के साथ-साथ अध्यापक अध्यापिकाएं भी मौजूद रहें। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अमित कुमार और बच्चों ने मिलकर चंद्रयान-3 का एक प्रतिरूप भी तैयार किया। बच्चों में मिशन चंद्रयान-3 को लेकर अति उत्साह देखा गया । विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी के साथ बच्चों ने चंद्रयान-3 के अंतिम चरण की प्रत्येक गतिविधि को दूरदर्शन पर देखा । चंद्रयान-3 ने चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग जैसे ही की, बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई । विद्यालय प्राचार्य द्वारा खुशी मनाते हुए सभी का मुंह मीठा कराया गया । इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी भारतीय वैज्ञानिकों एवं इसरो टीम के प्रत्येक सदस्य को बधाइयां प्रेषित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है । विद्यालय प्रधानाचार्य, अध्यापकों एवं उपस्थित समस्त छात्रों ने इसे लेकर खुशी जताई है। विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार ने इसरो टीम को अपनी बधाइयां प्रेषित करते हुए कहा कि भारत चंद्रमा के उस दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचा है, जहां आज तक दुनिया का कोई देश नहीं पहुंचा। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य देशों के सापेक्ष भारतीय वैज्ञानिकों ने अपनी मेधा का लोहा मानवते हुए सिर्फ आधे खर्च पर ही इस अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया है । इस अवसर पर विद्यालयी बच्चों के साथ-साथ विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी, समन्वयक राजेश जायसवाल आफाक हुसैन, रेखा ठाकुर, लाइक अंसारी, राजीव रतन, अखिलेश तिवारी, आर.पी.सिंह सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे