Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...चंद्रयान-3 की सफल टीम में बलरामपुर का पूर्व छात्र भी शामिल



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला मुख्यालय के एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज का पूर्व छात्र भी चंद्रयान 3 के सफलता की टीम में शामिल है । बलरामपुर के लिए यह गौरव का पल है कि जनपद का गौरव चंद्रयान 03 में सफलता का अध्याय लिखने वालों में एक वैज्ञानिक एम वाई उस्मानी इण्टर कॉलेज उतरौला का पूर्व छात्र है।




अख्तेदार अहमद खान पुत्र रानी फात्मा एवं जहूर मुस्तफा खान ने वर्ष 2002 में एम वाई उस्मानी कॉलेज से हाई स्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। क्रिश्चियन कॉलेज लखनऊ से इण्टर करने के उपरांत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ से बीटेक किया। एमटेक एनआईटी इलाहाबाद से करने के बाद 2015 से इसरो वीएसएससी में कार्यरत हैं। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि मेरे विद्यालय के साथ साथ यह पूरे जनपद के लिए गौरव का विषय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे