Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मायाजाल से रुपए दो गुने करने वाले बाबा चेलों सहित गिरफ्तार, बाबा के कारनामों से होगी हैरानी..! जानिए क्या है बाबा और चेलों की कहानी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़।रूपये दुगुने करने का झांसा देकर ठगी के गोरख धंधे में बाबा को आखिर जेल की सलाखों के पीछे कैद होना ही पड़ गया। लालगंज कोतवाली पुलिस को बाबा समेत तीन आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ठगी के छियान्बे हजार रूपये व ठगी में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इस्तेमाल करने वाली कार भी बरामद करने में शानदार सफलता मिली। बाबा और उसके दो चेले रविवार को मायूसी के साथ जेल रवाना हुए तो कोतवाली में ठगी करने वाले बाबा को देखने के लिए लोगों में भी खासी उत्सुकता दिखी। हालांकि बाबा भी चेलों के साथ अपने कर्म पर पछतावे के साथ लोगों से नजर चुराता सिर झुकाए देखा गया। ठगी का मायाजाल फैलाने वाले बाबा को काश पता होता कि वारदात को वह जिस जगह अंजाम दे रहा है वहां उसका खुदा जरूर रूठ गया है। बाबा को क्या मालूम कि जिले की लालगंज कोतवाली का प्रभार इस समय एक युवा आई.पी.एस. ट्रेनी सहायक पुलिस अधीक्षक के हाथों लालगंज में जरायम को जरा सा भी गुंजाईश नही दिए हुए है। सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने वारदात के बाद प्रदेश ही नहीं बल्कि यूपी के सीमावर्ती राज्यों की भी पुलिस को एलर्ट कर ऐसा नेटवर्किंग का जाल बिछाया कि बाबा चेलों के साथ धर ही लिए गए। बता दे बीती सत्रह अगस्त को लालगंज बाजार में बाबा के वेश में आए एक व्यक्ति व उसकी निगरानी में लगे दो व्यक्तियों ने बिल्डिंग व्यवसायी सहदेव विश्वकर्मा को चकमा देकर पचास हजार रूपये ठगी से उड़ा लिये। घटना के बाद आरोपी एक कार से देखते ही देखते बाजार से फुर्र हो गए। बाबा इसके पहले भी ठगी और आंख मिचैली का खेल खेलते मासूमों से हजार दो हजार रूपये की ठगी से अपनी सुख सुविधाओं व ऐसोआराम का तानाबाना बुनता रहा। घटना के तुरन्त बाद ही सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन घटना स्थल पर फोर्स के साथ पहुंच गए। वहां प्रतिष्ठानों तथा बैंक में लगे सीसी कैमरों पर एएसपी ने पैनी नजर डाली। इसके बाद घटना के खुलासे को लेकर एएसपी के नेटवर्किंग पूरी तरह फिट बैठी और रविवार को नेशनल हाईवे के धधुवागाजन तिराहे से अल सुबह बाबा और उसके साथ दो आरोपी दरोगा अनिश कुमार यादव के साथ फोर्स के हत्थे चढ़ गया। पुलिस हिरासत में आए बाबा की पहचान की जानकारी देते हुए रविवार को पत्रकार वार्ता में एएसपी अमृत जैन ने बताया कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ में गौतमबुद्ध नगर जिले के कोतवाली विसरख सेक्टर एक नोएडा निवासी रघुवीर नाथ के पुत्र टीटूनाथ तथा आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद जिले के थाना छंशा ग्राम बलीपुर मोहना निवासी रमेश नाथ के पुत्र सोनू नाथ तथा मेरठ जिले के किला परिक्षितगढ़ समसपुर निवासी राजीव नाथ के पुत्र अभिषेक नाथ के रूप में हुयी। आरोपियों के पास से पुलिस को व्यवसायी सहदेव से ठगी के पचास हजार सहित ठगी के कुल छियान्बे हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मारूती सुजुकी कार बरामद करने में भी बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने बाबा के खिलाफ जालसाजी तथा चोरी और धोखाधड़ी समेत गम्भीर धाराओं में दर्ज मुकदमें में उसे तथा तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया। जालसाजी और धोखाधड़ी में लिप्त बाबा का चोला आखिर उतर ही गया। युवा आईपीएस की इसे कड़ी मेहनत ही कही जाएगी कि ठगी का यह भांडा महज कुछ ही घंटों में फूट गया। यह घटना पुलिस की आपरेशन दृष्टि की भी उपयोगिता को आम जन मानस में सामने लाती देखी जा रही है। एएसपी अमृत जैन घटना के तुरन्त बाद मौके पर पहुंच गए वहां उन्हें दुकानों तथा बैक में लगे सीसी फुटेज से ही जालसाज बाबा को गिरफ्त में लेने की कड़ी जोड़ने में सफलता मिली। घरों और प्रतिष्ठानों तथा सार्वजनिक स्थलों पर अपराध पर काबू पाने के लिए यूपी पुलिस आपरेशन दृष्टि का अभियान चला रही है। एएसपी अमृत जैन ने घटना के खुलासे की जानकारी देते हुए लोगों से क्षमता परक सीसी कैमरे लगवाये जाने को लेकर जागरूकता पर रविवार को भी जोर दिया। आपरेशन दृष्टि की ही ठगी के इस मायाजाल को पर्दाफास करने में लालगंज पुलिस को सफलता का सेहरा भी सामने आया है। वहीं पीड़ित व्यापारी के साथ व्यापार मण्डल के स्थानीय पदाधिकारियों को भी कोतवाली में सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन की नेटवर्किंग से सफलता को लेकर जमकर सराहना करते देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे