राजकुमार शर्मा
बहराइच : पुरानी पेंशन बहाली के लिए लगातार संघर्षरत संगठन अटेवा ने अपने प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर जनपद बहराइच के सांसद के आवास पर घंटी बजाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।अटेवा बहराइच के संयोजक संदीप वर्मा के नेतृत्व में अटेवा के पदाधिकारी एवं जिले के पेंशन विहीन साथियों ने बहराइच लोकसभा के सांसद अक्षयवरलाल गौड़ के बहराइच स्थित आवास पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा। सांसद श्री गौड़ ने अटेवा के साथियों को आश्वासन दिया की पुरानी पेंशन बहाली के लिए भारत सरकार को पत्र लिखूंगा और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भी पत्र लिखूंगा। इस मौके पर जिला महामंत्री राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि देश के एक करोड़ से अधिक शिक्षक,कर्मचारी व अधिकारी पुरानी पेंशन से वंचित हैं। पेंशन बिहीन अधिकारी - कर्मचारी परिवार सहित पुरानी पेंशन के लिए सड़क से संसद तक मजबूत लड़ाई लड़ते रहेंगे। फार्मासिस्ट विभाग (चिकित्सा ) के जिला अध्यक्ष सुमुख पाठक ने बताया कि उनका संगठन पुरानी पेंशन की मांग के लिए अटेवा के साथ मिलकर लगातार संघर्ष करता रहेगा और आगामी 17 सितंबर 2023 को अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के बहराइच आगमन व 1 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित पेंशन शंखनाद रैली में जिले के चिकित्सा विभाग के सभी कर्मचारी प्रतिभा करेंगे जो पेंशन बहाल करेगा वही देश पर राज करेगा।
आज के इस कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के अजीत उर रहमान ,अर्जुन सिंह ,राजस्व विभाग के रोहित शुक्ला,सफाई कर्मचारी विभाग के प्रदीप वर्मा शिक्षा विभाग के प्रदीप तिवारी, श्यामानंद यादव,विपिन कुमार साहू,अजय मल्होत्रा,मणिकांत मिश्रा,रघुकुल शिरोमणि, मिथिलेश यादव,बृजेंद्र यादव, ऋषिकेश मिश्रा,जनार्दन गुप्ता, सतविंदर सिंह,राकेश कुमार, देवशरण, अमन वर्मा,राजीव कुमार वर्मा,योगेश गुप्ता, प्रकाश गुप्ता,रखम चौधरी,सोमेश मौर्य, अमन वर्मा मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ