Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

संग्रामगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी ऑटो लोडर हादसे में एक और महिला की मौत, दो युवतियों की मौके पर हुई थी मौत,मचा कोहराम



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। श्रद्धालुओं से भरी आटो लोडर हादसे मे गंभीर रूप से घायल महिला की मौत के साथ आंकडा तीन पहुंच गया। हादसे मे दो युवतियों की मौके पर मौत हो गयी थी। जबकि उन्नीस श्रद्धालु घायल हो गये थे। तीसरी मौत की जानकारी पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से तहरीर नही मिलने पर आरोपित चालक को पुलिस ने हिरासत मे ले रखा है। हादसे मे जान गंवाने वाली दोनों किशोरियों की कोहराम के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया।

संग्रामगढ़ के लालूपटटी गांव से श्रद्धालुओं से भरी आटो लोडर शुक्रवार को लालगंज कोतवाली के भेभौंरा गांव के समीप बेकाबू होकर पलट गयी थी। हादसे मे सीमा सरोज व कोमल सरोज की मौके पर मौत हो गयी थी। गंभीर रूप से तीन घायल महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल मे राजकली की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया था। जहां देर रात में राजकली की मौत हो गयी। परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर शिवावैश्य में कोमल सरोज का शव पोस्टमार्टम के बाद जब शुक्रवार की रात घर पहुंचा तो परिजनांे मे कोहराम मच गया। यही हाल लालूपटटी मे भी सीमा का शव पहुंचने पर हुआ। परिजनो के आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे। घटना के दूसरे दिन शनिवार को दोनों शवों का अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया। लालूपटटी में राजकली के घर भी कोहराम मचा दिखा। राजकली की माली हालत बहुत खराब थी। वह झोपड़ी मे अपने बच्चों के साथ गुजर बसर करती थी। परिजन व रिश्तेदार उस झोपडीनुमा घर के सामने बैठकर देर शाम तक पोस्टमार्टम भेजे गये शव के घर आने का इंतजार करते दिखाई दिये। इधर जिस आटो लोडर से हादसा हुआ था उसका चालक पुलिस की हिरासत मे है। परिजनों की ओर से तहरीर नही दिये जाने से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस उहापोह की स्थिति मे है। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि आरोपी चालक भी परिवार के सदस्यों का करीबी था। पीड़ित परिवार अभी चालक के खिलाफ कार्रवाई से हिचक रहा है। उन्हें कोतवाली बुलाया गया है। जिसके बाद चालक को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे