कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर पुलिस ने गैरकानूनी मांस की बिक्री को लेकर चार आरोपियो के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का केस दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमें में वांछित एक आरोपी को हिरासत मे लेकर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव में थाने के दरोगा घनश्याम यादव को रविवार की देर शाम सूचना मिली कि एक घर में बोरी में मांस बेंचने हेतु रखा गया है। सूचना मिलते ही फोर्स के साथ दरोगा ने गांव में दबिश दी तो हबीबुल्लाह अंसारी के पुत्र शमसाद अंसारी के घर एक सफेद बोरी में मांस बरामद हुआ। पुलिस को देख आरोपी शमसाद के भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे दौडाकर धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी शमसाद ने पुलिस को बताया कि मांस बिक्री के लिए रफीक के पुत्र जमील अंसारी, शेरअली के पुत्र सनाउल्ला और साबिर अली के पुत्र साजिद जो गांव के ही है। उसके साथ धन्धे में शामिल हैं। पुलिस ने शमसाद समेत चारों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी शमसाद को हिरासत मे लेकर जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ