रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा: शादी में बुलेट मोटरसाइकिल न मिलने से नाराज पति चार वर्षीय पुत्र समेत पत्नी को घर से मारपीट भगा दिया। रिश्तेदार के सहयोग से नया रिश्ता देख दूसरी शादी कर ली। मामले में पीड़िता ने जनसुनाई में गुहार लगाई। जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने देहात कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित किया।
देहात कोतवाली क्षेत्र निवासिनी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वर्ष 2017 के 4 मई को हिन्दू रीति रिवाज से उसकी शादी कौड़ियां थाना क्षेत्र के उसरैना गांव निवासी शिव कुमार पुत्र राधे श्याम से हुआ था। शादी में पीड़िता के पिता ने अपने सामर्थ अनुसार भेंट स्वरूप दान दहेज दिया था । लेकिन पीड़िता के पति, ससुर, सास , जेठ, रवि व देवरगण जेठानी, दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और मारते पीटते हुए गन्दी गाली देते थे । दहेज में 1,00,000/- रुपये नकद व बुलेट गाडी न मिलने पर दूसरी शादी करने की धमकी देते थे । 24 जुलाई को पीड़िता को मारपीट कर जेवर आदि छीनकर 4 वर्षीय पुत्र समेत घर से भगा दिया।
आरोप है कि जब पीड़िता के माता-पिता दहेज नहीं दे पाये तो मेरे ससुराल वालों ने पंजाब प्रांत के लुधियाना बस्ती जोधेबाल,गली सं• 2 न्यू सुभाष नगर निवासिनी से शादी करवा दिया।
आरोप है कि दूसरी शादी करने में गांव निवासी आरोपी के फूफा बाबू लाल पुत्र अलखराम का सहयोग है।
पीड़िता के तहरीर पर देहात कोतवाली पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ