Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एलायंस क्लब ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया राखी का त्यौहार एवं दिए उपहार



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा गतवर्ष की भर्ती इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर दिव्यांग बच्चों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब के पदाधिकारी एंव क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में राजकीय अक्षम विद्यालय बढ़नी में पहुंचकर दिव्यांग बच्चों को क्लब की महिलाओं ने राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।क्लब के डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि क्लब हर वर्ष दिव्यांग बच्चों के साथ राखी का त्यौहार मना रहा है उसी क्रम में आज भी इन दिव्यांग बच्चों को कोई कमी न महसूस हो इस लिए सभी दिव्यांग बच्चों को राखी बांधकर विभिन्न प्रकार के उपहार भी दिए गए। रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर बच्चों के चेहरे पर खुशी लाना ही क्लब का उद्देश्य है।महिला क्लब की नॉर्थ जोन की एडवाइजर पूनम गुप्ता ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को कभी कोई कमी ना हो इसके लिए क्लब सदा तत्पर्य रहेगा।आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर श्री नारायण, अनिरुद्ध तिवारी, पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य, अर्चना खंडेलवाल, सुनीता तिवारी, सपना गुप्ता, अनामिका केसरवानी, पिंकी गुप्ता, अशोक कुमारी, अंजू तिवारी, सुधा अग्रवाल, संतोष कुमार, देवानंद, शिवेश शुक्ला, छेदीलाल, परमानंद मिश्रा, विवेक कुमार, आदर्श कुमार आदि ने बच्चों के साथ राखी का त्यौहार मनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे