ओ.पी तिवारी
गोण्डा:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के रोजवुद इन्टर कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए विभाग संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर काम कर रहा है। विद्यार्थी परिषद ने अपने 75 वर्षों की यात्रा में इस देश की छात्र शक्ति को संस्कृति और संस्कार से जोड़ने का कार्य किया है। विभाग सह संयोजक सूरज शुक्ला ने बताया कि धारा 370 , अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के विरुद्ध आवाज उठाना वाला पहला छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है विद्यार्थी परिषद अपने कार्य को विस्तार देते हुए विभिन्न आयाम और गतिविधियों के माध्यम से भी छात्रों को जोड़ने का कार्य कर रहा है। गोंडा जिले में 32 हजार छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की । इस अवसर पर रोजवुड इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सरिता पाण्डेय , विभाग कार्यलय मंत्री आदर्श पांडे , विकास
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ