एकलब्य पाठक
ईसानगर लखीमपुर खीरी: ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत चपकहा के खेतों में फसल की निराई कर रहे माता पिता को घाघरा नदी से निकले नाले को पार कर भोजन पानी देने जा रही 15 वर्षीय किशोरी डूब गई, जिसकी जानकारी होने पर परिजनों के साथ साथ आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने उसे गहरे पानी से खोज तो लिया पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अचानक हुई किशोरी की मौत के बाद परिजनों में जहां चीखपुकार मच गई वही गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
ईसानगर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत चपकहा मजरा रामलाल पुरवा निवासी छोटकन्नू व उनकी पत्नी सोमवार को घाघरा नदी से निकले नाले के उस पार खेतों में फसल की निराई कर रहे थे। जिन्हें दोपहर में उनकी 15 वर्षीय पुत्री पूनम घर पर भोजन पानी तैयार कर देने के लिए जा रही थी कि बीच रास्ते मे निकले घाघरा नदी के नाले को पार करते समय वह गहरे पानी में जाकर डूब गई। जिसकी जानकारी होते ही खेतों में निराई कर रहे पिता छोटकन्नू समेत आस पड़ोस के खेतों में मौजूद ग्रामीणों में अफ़रातफ़री मच गई। सभी नाले के पास पहुचकर गहरे पानी मे कड़ी मशक्कत के बाद पूनम को खोज तो लिया पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अचानक हुई पूनम की मौत की जानकारी होते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुचे राजस्व कर्मी यशपाल व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में परिजनों ने शव का पंचनामा भरवा कर बगैर पुलिस को अवगत कराएं ही अन्तिमसंस्कार कर दिया। इस बाबत लेखपाल यशपाल ने बताया कि घटना दोपहर करीब 12 बजे घटित हुई थी। जिसकी जानकारी मिलने पर वह तत्काल मौके पर गए थे पर परिजनों ने शव का पीएम करवाने से इनकार कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ