Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये विशेष अभियान सम्बन्धी बैठक सम्पन्न



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा के निर्देशानुसार 06 अगस्त 2023 तक पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे विद्युत उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि सम्पर्क अभियान के तहत जनपद प्रतापगढ़ में विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु विशेष अभियान के अन्तर्गत विकास भवन के सभागार में पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक शम्भु कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, विधायक रानीगंज डा0 आर0के0 वर्मा, विधायक बाबागंज विनोद सरोज, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, सांसद संगम लाल गुप्ता के प्रतिनिधि विवेक उपाध्याय, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि लाल साहब सिंह, विधायक सदर के प्रतिनिधि अरूण मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये जनपद प्रतापगढ़ को 20 करोड़ की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है जिसके अन्तर्गत विद्युत क्षमतावृद्धि वाले ट्रान्सफार्मर, नये ट्रान्सफार्मर, नई विद्युत लाइन 11 केवी एलटी लाइन आदि विद्युत सम्बन्धी कार्य किये जायेगें। उन्होने बताया है कि आर0डी0एस0एस0 योजना के अन्तर्गत जर्जर तार, विद्युत पोल बदले जाने का कार्य किया जायेगा जिसके लिये 248 करोड़ की योजना संचालित है और कार्य में तेजी लायी जा रही है। बैठक में विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधियों ने विद्युत सम्बन्धी समस्याओं क्रमशः ट्रान्सफार्मर न बदले जाने, विद्युत आपूर्ति समय से न होने, लो वोल्टेज, अत्यधिक बिजली बिलों, नये कनेक्शन, विद्युत सम्बन्धी कार्यो में भ्रष्टाचार, जेई/एई द्वारा फोन न उठाना आदि के सम्बन्ध में बताया गया। प्रबन्ध निदेशक ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत एवं अन्य विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी विद्युत सम्बन्धी समस्यायें बतायी गयी है उसका निस्तारण समय सीमा के अन्तर्गत किया जाये और जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया कि जो भी विद्युत भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में जो भी शिकायतें प्राप्त होती है ऐसे मामलों के रिकार्डिंग एवं जांच के आधार पर कार्यवाही करायें। प्रबन्ध निदेशक ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत के सम्बन्ध में 1912 पर जो भी शिकायतें दर्ज होती है उसका त्वरित गति से निस्तारण सुनिश्चित करायें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये और जो जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिये गये है उनको योजना में शामिल कर हर सम्भव प्रयास किया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि जनमानस या जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जो भी शिकायतें दर्ज करायी जाती है उसे प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करायें। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के फोन न उठाये जाने के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हुई जिस पर प्रबन्ध निदेशक ने नाराजगी जतायी और कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों का फोन अवश्य उठायें एवं उनकी समस्याओं का समाधान करायें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने निर्देशित किया कि जो भी संविदा कर्मी फील्ड में विद्युत सम्बन्धी कार्य करते है उन्हीं के द्वारा कार्य किया जाये, ऐसी शिकायत न प्राप्त हो नही तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि संविदा कर्मी की सुरक्षा हेतु सेफ्टी किट उपलब्ध है जो विद्युत सम्बन्धी कार्य करने के समय सेफ्टी किट अवश्य पहने रहे जिससे कि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी विद्युत सम्बन्धी प्रस्ताव या सुझाव दिये गये है उसको शासन के निर्देशानुसार कार्य कराया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे