कमलेश
ईसानगर खीरी:ईसानगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शुक्रवार को वांछित/वारंटियों के खिलाफ़ चलाये गए अभियान में शुक्रवार को अलग अलग गावों से चार वारंटियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया।
इन चारों वारंटियों पर अलग अलग धाराओं में थाने में मुकदमें पंजीकृत है,जो काफी दिनों से न्यायालय हाजिरी से गायब चल रहे थे। इनमें एक ऐसा वारंटी भी पकड़ा गया जिसके पास से देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद हुई है।
ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार को वारंटी प्रमोद कुमार पुत्र त्रिमोहन निवासी गांव दुर्गापुर पड़री, जलील अहमद पुत्र सदीक अहमद,ननकुन्ना पुत्र सहाबुद्दीन निवासी धुंधाकला समेत पुतान पुत्र धन्ना पासी निवासी गोपलापुर को मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया, जिसमें जामा तलाशी के दौरान पुतान के पास से एक देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद हुई। जिस पर विधिक कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेज दिया गया,यह सभी अलग अलग मुकदमों में काफी दिनों से न्यायालय से वारंटी थे। इस दौरान गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह,सिपाही राहुल कुमार,तिलेश्वर समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ