कमलेश
खमरिया खीरी:रक्षाबन्धन के ठीक पहले ईसानगर ब्लॉक के अलग अलग थानों की पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ़ अभियान चलाकर 8 वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद सम्बंधित न्यालायल भेज दिया। अचानक पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य लोग जो अलग अलग मामलों में न्यालायल जाने से परहेज कर रहे थे उनमें अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है।रक्षाबन्धन के ठीक पहले ईसानगर पुलिस ने थाना प्रभारी व खमरिया पुलिस ने अपने अपने थाना प्रभारी की अगुवाई में वांछित वारंटियों के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ईसानगर पुलिस टीम के उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,सिपाही अंकित राठी ने क़स्बा ईसानगर समेत रुद्रपुर गांव में वांछित/वारंटी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इंद्रदत्त पुत्र चंद्रशेखर,इस्लाम पुत्र ढोढे निवासी क़स्बा ईसानगर व सोनेलाल पुत्र बच्चू लाल निवासी रुद्रपुर को उनके घरों से गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद सम्बंधित न्यायालय भेज दिया। वही दूसरी ओर थाना खमरिया पुलिस ने थानाध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में उपनिरीक्षक सुनील कुमार अवस्थी,कृष्ण चन्द्र तिवारी समेत अन्य पुलिस के जवानों ने अलग अलग मामलों में वांछित/वारंटी सरैया गांव निवासी राजेन्द्र पुत्र गया प्रसाद,सोबरन पुत्र गया प्रसाद,समरदाहरी निवासी छोटे उर्फ कुन्नू उर्फ चुन्नू,दुलही गैसापुर गांव निवासी श्रीराम पुत्र भरोसे व पकरिया गांव निवासी रामगोपाल पुत्र कल्लू को उनके घरों से गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यालायल भेज दिया। वही पुलिस द्वारा वारंटियों के खिलाफ़ अचानक की गई कार्रवाई को देख क्षेत्र के अन्य लोग जो अलग अलग मामलों में न्यालायल से गैरहाजिर रह रहे है उनमें अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ