रमेश कुमार मिश्रा
धानेपुर, गोंडा:उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं भारत, पाकिस्तान के बंटवारे के कारण उस समय लाखों की तादाद में लोगों ने भारत विभाजन की विभीषिका झेली थी, फिलहाल बीते साल उत्तर प्रदेश सरकार ने विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए इस त्रासदी के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' का आयोजन किया था, वहीं इस बार भी स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले आज के दिन यूपी के 75 जिलों में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन किया गया, जिसमे अमर शहीदों व महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ़ सफाई करके उन्हें सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी गयी। इस कार्यक्रम के तहत धानेपुर में मुजेहना ब्लॉक मुख्यालय के सामने स्थापित पण्डित दीन दयाल की प्रतिमा अथवा परिसर की सफाई की गयी उसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, पंकज वर्मा, के.के तिवारी, राधेश्याम, रमेश पाण्डेय, सहित दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ