कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। लोडर वाहन की टक्कर से मैजिक पर सवार छात्रा की मौत तथा दर्जन भर बच्चांे के घायल होने की घटना को लेकर पतुलकी गांव में मंगलवार को भी मातम रहा। मृतक के परिजन छात्रा के शव का गांव के बाग में नम आंखों से अंतिम संस्कार किया। वहीं घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। लालगंज तहसील के लीलापुर थानार्न्तगत लक्ष्मणपुर के समीप सोमवार की सुबह बाबूगंज स्थित साधुरी शिरोमणि गु्रप आफ ऐजुकेशन स्कूल के लिए मैजिक पतुलकी गांव से बच्चों को लेकर निकली थी। लक्ष्मणपुर बाजार के समीप महर्षि विद्यालय मोड के पास सामने से आ रही लोडर ने स्कूली मैजिक को जोरदार टक्कर मार दिया था। जिससे मैजिक पर सवार पतुलकी निवासी उमेश सरोज की पुत्री मानसी समेत तेरह बच्चे घायल हो गये थे। लालगंज ट्रामा सेण्टर पर चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल मानसी को मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की देर शाम मानसी का शव घर लाया गया। मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे परिजनों ने गांव के बाग में छात्रा के शव को नम आंखों से दफन किया। छात्रा की मौत को लेकर गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। मृत छात्रा मानसी की मां रेनू व पिता उमेश समेत परिवार के लोगों का रो रो कर बुराहाल है। इधर दुर्घटना में घायलों की हालत खतरे से बाहर है। एसओ सुभाष यादव ने बताया कि मृतका के चाचा राज सरोज की तहरीर पर लोडर चालक सहरयार आलम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी राजापुर बाजार थाना महेशगंज के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ