कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। स्वाधीनता दिवस की सतहत्तरहवीं वर्षगांठ पर लालगंज क्षेत्र में आयोजनों की धूम रही। शिक्षण संस्थानों में गीतमाला, एकांकी, झांकी, नृत्य के साथ मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मुख्य समारोह तहसील परिसर में आयोजित हुआ। यहां एसडीएम लालधर सिंह यादव ने एसडीएम न्यायिक सुरजीत सिंह तथा तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया। वहीं एसडीएम ने परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को पंचप्रण का सामूहिक प्रतिज्ञान कराया। सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने भी स्वाधीनता की वर्षगांठ पर एकता एवं अखण्डता की मजबूती का संकल्प जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व संचालन लेखपाल संघ अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी ने किया। विशिष्ट वक्ता रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने वैश्विक परिवेश में देश की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट श्यामलाल, महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल, अनूप पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, हरिशंकर द्विवेदी, बृजेन्द्र पाण्डेय मंटू, संदीप सिंह आदि रहे। दीवानी न्यायालय में सिविल जज सिद्धार्थ शेखर सिंह ने समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया। यहां भी स्वतंत्रता के बलिदानियों की स्मृति में विविध आयोजन हुए। नगर पंचायत के नवीन परिसर में चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया। यहां चेयरपर्सन ने स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित कर परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम का संयोजन ईओ पदमजा मिश्रा तथा संचालन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया। कोतवाली परिसर में प्रशिक्षणाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने ध्वजारोहण किया। सीओ कार्यालय पर सशस्त्र बल की सलामी के बीच सीओ रामसूरत सोनकर ने ध्वजारोहण किया। एसडीओ विद्युत कार्यालय लालगंज में एसडीओ आशुतोष कुमार तथा एसडीओ शुभम गर्ग ने समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया। वानिकी प्रभाग में वन क्षेत्राधिकारी एसपी मिश्र ने पौधरोपण कर ध्वजारोहण किया। सरस्वती विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अमित सिंह के संयोजन में विविध आयोजन हुए। भागवतदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भागवत समग्र विकास समिति एवं तारा देवी एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर के तत्वाधान में संस्थानों में प्रबंधक सुनीता मिश्रा ने ध्वजारोहण कर मेधावियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रकाशचंद्र मिश्र ने किया। विशिष्ट अतिथि संस्थापक रमेशचंद्र मिश्र रहे। आभार प्रदर्शन रीमा मिश्रा ने किया। संचालन प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी ने किया। राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य सुनील शुक्ल तथा अवधेश विद्या निकेतन इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य सुरेश सिंह एवं सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में निदेशक आचार्य रामअवधेश मिश्र ने ध्वजारोहण किया। धधुआ गाजन स्थित आइन्सटीन पब्लिक स्कूल में निदेशिका श्रुति शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य मनोज ओझा व संचालन रिया सिंह ने किया। कमला नेहरू बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या शोभा श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। वहीं चिल्डेªन पैराडाइज स्कूल में प्रधानाचार्य आदर्श मिश्र व सरोजनी कान्वेंट में निदेशक अजय श्रीवास्तव, विद्या एजूकेशनल में प्रधानाचार्य विमलेश मिश्र ने ध्वजारोहण किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ