कमलेश
खमरिया खीरी:स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व क़स्बा खमरिया के गोल चौराहा समेत अन्य स्थानों पर आजादी का अमृत महोत्सव की धूम मची हुई है। जहां तिरंगे की दर्जनों दुकाने सजी हुई है। बच्चे युवा व बुजुर्ग तक तिरंगे की दुकानों पर पहुचकर मनचाहा तिरंगा खरीद कर भाव विभोर हो रहे है।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के पूर्व क़स्बा खमरिया में लगी तिरंगे की दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कस्बे के गोल चौराहे समेत कोनिया चौराहा,संतोषी माता मंदिर समेत अन्य स्थानों पर लगी दुकानों पर बच्चे,युवा व बुजुर्ग जमकर तिरंगे की खरीददारी कर भाव विभोर हो रहे है। इस बाबत दुकानदार अतुल,कपिल,अलीम आदि ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार तिरंगों की मांग ज्यादा है। जिसकी वजह से दुकानों की संख्या में भी बढोत्तरी हुई है। यहाँ टीशर्ट से लेकर स्टीकर तक की लोग जमकर खरीददारी कर रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ