कमलेश
खमरिया खीरी:धौरहरा तहसील क्षेत्र में बरसात के दौरान भी ग्रामीण अंचल में रविवार को मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम की धूम रही। रविवार को खुले बेसिक स्कूलों में शिक्षको ने बच्चों के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित कर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्राएं भी निकाली। इस दौरान हो रही रुक कर रिमझिम बरसात भी बच्चों का जोश कम नहीं कर सकी।
रविवार को ईसानगर ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों व बच्चों ने मिलकर मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे जोश के साथ आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। वही इसके बाद हो रही रिमझिम बरसात के बावजूद भी बच्चों ने स्कूल से तिरंगा यात्राएं निकालकर गांव में भृमण किया। इस दौरान आजादी का अमृत महोत्सव की धूम के बीच बच्चों का जोश देखने लायक था।
सेल्फ़ी पॉइंट पर बच्चों ने मिट्टी हांथ में लेकर लिया प्रण पंच
बेसिक शिक्षा परिषद के कंपोजिट व प्राथमिक स्कूल नारी बेहड़,मटरिया,दिलावलपुर,सरावल,पोखरा,दुर्गापुर पड़री,खजुहा भैसइहा,लाखुन समेत अन्य लगभग सभी विद्यालयों में रविवार को स्कूल परिसर में बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर लोगों ने मिट्टी हाथ में लेकर पंच प्रण लिया। बाद में इस मिट्टी को एक कलश में इकट्ठा कर सुरक्षित रखवा दिया। इस दौरान बच्चों में जोश देखने लायक था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ